खरगोन। ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और धार्मिक पहचान रखने वाले 128वें नवग्रह मेले का शुभारंभ हो गया है. यह मेला देशभर में निमाड़ी नस्लो के पशु मेले के नाम से भी जाना जाता है. यह मेला धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी विशेष महत्व रखता है. जिसके लिए मेले के समापन अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. इस साल मेला 10 जनवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक रहेगा.
नवग्रह मेले के समापन पर आएंगे फिल्म एक्टर गोविंदा, कवि सम्मेलन में देशभर के कवि होंगे शामिल
खरगोन 128वें नवग्रह मेले का शुभारंभ हो गया है. मेला धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी विशेष महत्व रखता है. मेले में आज कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. वहीं 18 स्टार्स नाइट आउट रखा गया है. जिसमें फिल्म अभिनेता गोविंदा शिरकत करेंगे.
मेले में आज कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. वहीं 18 फरवरी को स्टार्स आउट रखा गया है. जिसमें फिल्म अभिनेता गोविंदा शिरकत करेंगे. इसके साथ ही सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया कि, मेले में और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिससे मेले में आने वाले लोगों का मनोरंजन हो सके.
बता दें कि, मेला सांस्कृतिक विभाग में पहचान नहीं बन पाया. नवग्रह मेले में लगने वाले पशु बाजार भी निमाड़ सहित आसपास के जिलों में प्रसिद्ध है. मेले में हरसाल हजारों पशुओं की खरीदी-ब्रिकी होती है. पिछले साल पशु बाजार में एक लाख रुपए से अधिक में बैलों की जोड़ी बिकी थी. मेले में आसपास जिलों सहित महाराष्ट्र के किसान भी पशु खरीदने के लिए आते हैं.