मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV भारत की खबर का असर, संध्या और पूनम को मिला 'खुशहाली संस्था' का सहारा

By

Published : Jan 1, 2020, 6:11 PM IST

खरगोन जिले में दो बहनों की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसमें एक सात साल की लड़की अपनी दो साल की बहन का पालन-पोषण खुद से कर रही थी. दोनों अनाथ हैं. खबर दिखाए जाने के बाद एक निजी संस्था ने आगे आकर बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का भरोसा दिया है.

khargone
संध्या और पूनम

खरगोन। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दो साल की एक बच्ची को उसकी सात साल की उसकी बड़ी बहन मां बनकर पाल रही थी. दोनों अनाथ बहनों को किसी भी तरह की सहायता नहीं मिल पा रही थी. लेकिन ईटीवी भारत ने जब प्रमुखता से इनकी खबर प्रकाशित की तो खुशहाली नाम की एक निजी संस्था ने इनके पालन पोषण की जिम्मेदारी उठाने की बात कही है.

ईटीवी भारत की खबर का असर

खुशहाली संस्था ने संध्या और पूनम की शिक्षा देखभाल की जिम्मेदारी लेते हुए ईटीवी भारत को बताया कि, हम इनकी देखभाल करेंगे. खुशहाली सेवा संस्थान की संचालक श्वेता चौधरी बताया कि ईटीवी भारत ने जब संध्या और पूनम की खबर दिखाई थी. तब ही हमने बिना किसी से चर्चा किए इन दोनों को गोद लेकर इनकी शिक्षा और देखभाल करने का फैसला ले लिया है. जल्द ही प्रशासन से बात कर इस प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details