मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नोटबंदी से अमित शाह और बीजेपी के दलालों को फायदा हुआ- दिग्विजय सिंह - राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

खरगोन जिले के भीकनगांव विधानसभा के ग्राम आभापुरी में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी से अमित शाह और बीजेपी के दलालों को फायदा हुआ.

दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता

By

Published : May 15, 2019, 8:30 PM IST

खरगोन। लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में मध्यप्रदेश के बाकी बचे 8 सीटों पर 19 मई को चुनाव होना है. इसमें खरगोन लोकसभा सीट भी शामिल है. इसी के चलते खरगोन जिले के भीकनगांव विधानसभा के ग्राम आभापुरी में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर निशाना साधा.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी से अमित शाह और बीजेपी के दलालों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. इसके साथ ही कहा कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार अमित शाह ने किए है, जिन्होंने खुलेआम पुराने नोटों की अदला-बदली में नए नोट दिए उसमें 1 करोड़ पर साढ़े 32 लाख का कमीशन खाया है.

दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता

वहीं नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने 'न खांऊगा और न खाने दूंगा' का नारा दिया था लेकिन इन्होंने 'खुब खाओ और अमित शाह को खूब खिलाओ' खुलेआम किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि 23 मई नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. साथ ही कहा कि अगर झूठ बोलने की कभी प्रतियोगिता हुई तो इसमें गोल्ड मेडल मोदी को और सिल्वर शिवराज सिंह मामा को ही मिलेगा.

इसके साथ ही पूर्व उप मुख्यमंन्त्री सुभाष यादव को याद करते हुए कहा कि 1977 से लेकर उनके दुखद निधन तक सुभाष यादव और वे दो शरीर और एक आत्मा थे. उन्होंने खुद पर आंतकवादी को पालने के लगाए गए आरोपों पर कहा कि अगर वे आंतकवादी को पालते है जो उन्हें जेल क्यूं नहीं भेजेते. वही पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर कहा कि बीजेपी को हुड़दंग करने की आदत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details