खरगोन। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 28 जिलों में कोरोना जमकर कहर बरपा रहा हैं. खरगोन में आज कोरोना पॉजिटिव कोई मरीज नहीं मिला है, खरगोन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 हो गई है. वहीं 6 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि 7 मरीज रिकवर भी हुए हैं.
खरगोन में अब तक मिले कोरोना के 60 मरीज, छह की मौत
खरगोन में वहीं आज कोरोना पॉजिटिव कोई मरीज नहीं मिला है, जबकि 7 मरीज रिकवर हो गए हैं. जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
डिजाइन फोटो
मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल, उज्जैन के बाद खरगोन चौथे नंबर पर है, जहां कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. मध्यप्रदेश में 1945 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 99 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 281 मरीज की रिकवर हुए हैं.