खरगोन। उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक और स्नातकोत्तर का पाठ्यक्रम बदल दिया है. प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों को सफलता मिले, इसे देखते हुए ये बदलाव किया गया है, हालांकि उच्च शिक्षा विभाग के इस फैसले से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
MP: उच्च शिक्षा विभाग ने बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री के सिलेबस में किया बदलाव
प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों को दक्ष करने के मकसद से उच्च शिक्षा विभाग ने बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री के सिलेबस में बदलाव किया है. हालांकि छात्रों का कहना है कि इसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री के फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए अब कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. सिलेबस में बदलाव होने से नई किताबें आने में वक्त लगेगा और समय पर कोर्स खत्म करने में भी दिककत होगी, जबकि सोमवार से कॉलेज खुलना शुरू हो जाएगा.
अग्रणी कॉलेज शासकीय महाविद्यालय खरगोन के प्राचार्य आर एस देवड़ा ने बताया कि सिलेबस में महज 20 से 25 फीसदी तक ही बदलाव किया गया है. सिलेबस बदलने का उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है. उनका कहना है कि शिक्षा विभाग के इस फैसले से पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी, क्योंकि कोर्स में सिर्फ 20-25 प्रतिशत ही बदलाव किया गया है.