खरगोन। कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन है वहीं यह लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते हर किसी के सामने अब रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है, ऐसे में चालक-परिचालक संघ भी परेशान है दरअसल पिछले दिनों एक चालक की कोरोना के कारण मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके परिवार की कोई सहायता प्रशासन ने नहीं की. जिसे लेकर आज चालक-परिचालक संघ ने मदद की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
चालक-परिचालक संघ ने ज्ञापन के जरिए मांग की है की वह सब इस महामारी में भी इमरजेंसी में काम कर रहे हैं ताकि उनका परिवार का भरण पोषण हो सके. चालक-परिचालकों ने 50 लाख बीमा की मांग की है ताकि वह इस महामारी में मरते हैं तो उनके परिवार के पैसे काम आ जाए.