खरगोन। प्रदेश में हाल ही में कमलनाथ सरकार ने अपना एक साल पूरा किया है. जिसको लेकर सांसद गजेंद्र पटेल ने ईटीवी से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में नागनाथ की सरकार है जो जनता को डस रही है.
कमलनाथ सरकार पर बरसे बीजेपी सांसद, कहा- चुनाव में किए वादे नहीं किए पूरे
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़वानी लोकसभा से सांसद गजेंद्र पटेल ने कमलनाथ सरकार को नागनाथ सरकार बताया है जो कि जनता को डस रही है.
कमलनाथ सरकार है नागनाथ सरकार
खरगोन बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि प्रदेश सरकार ने अपने वचन पत्र में कर्ज माफी, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, समूहों का कर्ज माफ सहित कई मुद्दों पर पर चुनाव लड़ा और जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाई. पर इस सरकार ने न कर्ज माफ किया और न ही स्वसहायता समूहों कर्ज माफ किया. मध्यप्रदेश में सिर्फ ट्रांसफर उद्योग चला है.