मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोगों ने कूड़ादान बनी बावड़ी को साफ करने की लगाई गुहार, जिम्मेदारों ने कहा- 'इसे कचरे से ही भर जाने दो' - ward no 5

वार्ड क्रमांक 5 में कई सालों पुरानी बावड़ी बनी है जो अब कुड़ादान की तरह उपयोग की जा रही है. इस बावड़ी को साफ कर, इसमें पानी सहेज कर जल समस्या से निजात मिल सकती है.

कुड़ा दान बनी बावड़ी

By

Published : Apr 16, 2019, 8:38 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 9:08 PM IST

खरगोन। अन्नपूर्णा नगर और सरस्वती नगर के बीच सालों पहले बनी पुरानी बावड़ी रख रखाव के आभव में कूड़ा दान में बदल गई है. जिससे कालोनीवासी परेशान है. कालोनी वासियों की मांग है कि इसे साफ कर जल संरक्षण किया जाए, जिससे शहर में जल का स्त्रोत भी बनेगा और पानी की परेशानी से निजात मिलेगी.


वार्ड क्रमांक 5 में कई सालों पुरानी बावड़ी बनी है जो अब कुड़ादान की तरह उपयोग की जा रही है. कॉलोनीवासी जितेंद्र आर्य ने बताया कि यहां एक पुरानी बावड़ी बनी है, लेकिन लोगों ने उसे कुड़ादान बना दिया है. उन्होंने कहा कि इस बावड़ी को साफ कर, इसमें पानी सहेज कर जल समस्या से निजात मिल सकती है. साथ ही वहां पास में एक मंदिर भी है. जिसमें दर्शन करने जाने के लिए भी लोगों को गंदगी से गुजर कर जाना पड़ता है.

कुड़ा दान बनी बावड़ी


नगरपालिका स्वच्छता के नाम पर नम्बर 1 का अवॉर्ड ले रही है और कालोनियों में हालत कुछ और ही है. एक अन्य रहवासी ने बताया कि कूड़े से सारे रहवासी परेशान है. वार्ड पार्षद और नगर पालिका उपाध्यक्ष कन्हैया कोठने से मामले में शिकायत की गई लेकिन उन्होने इसे कचरे ही भर जाने देने के लिए कहा.

Last Updated : Apr 16, 2019, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details