खरगोन। शहर के स्थानीय स्टेडियम पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ. जोकि रायल एकेडमी एंड सोशल वारियर्स द्वारा आयोजित की गई. प्रतियोगिता में बड़वानी की टीम ने खरगोन को 2-0 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता.
खरगोन में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, बड़वानी ने जीता फाइनल
खरगोन के स्थानीय स्टेडियम पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ, जिसमें बड़वानी ने खरगोन को 2-0 से हराकर फाइनल मुकाबला जीता.
प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने कहा कि हर खेल में एक टीम जीतती है, तो एक टीम हारती है. हारने वाली टीम अपनी कमियों से एक दिन जरूर फतह करती है, तब वह जीत असल माईनें रखती है. इस अवसर पर कलेक्टर डाड ने विजेता टीम बड़वानी को बधाई और उप विजेता खरगोन टीम को शुभकामनाएं दी.
बता दें कि प्रतियोगिता में 18 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस अवसर पर विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी गई. फाइनल मुकाबले के दौरान गोल करने वाले पंकज निगवाल को कलेक्टर ने 200 रूपए और सुमित पाटीदार को खेल अधिकारी पवि दुबे ने 101 रूपए का इनाम दिया.