मावा फैक्ट्री पर प्रशासन ने मारा छापा, 475 लीटर नकली घी और साढ़े 5 क्विंटल नकली मावा जब्त - raid
सेगांव में 2 प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई कर जिला प्रशासन ने भारी मात्रा में नकली घी और नकली मावा जब्त कर लिया.
खरगोन। जिले के सेगांव में बड़ी मात्रा में नकली मावा बनाने वाली फैक्ट्री पर जिला प्रशासन ने छापा मारा. यहां मिल्क पाउडर में वनस्पति घी मिलाकर नकली मावा तैयार किया जा रहा था.
बीती रात सेगांव में एसडीएम अभिषेक गहलोद ने दो प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए 475 लीटर नकली घी और साढ़े 5 क्विंटल नकली मावा जब्त कर लिया. इसे प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी सप्लाई किया जा रहा था. फिलहाल फैक्ट्री से सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भोपाल लैब भेज दिया गया है.