खरगोन।जिले के गोगावां थाना अंतर्गत सुरपाला के पास रास्ते से निकलने की बात पर गिट्टी संचालक राममाली ने राहगीर धर्मेंद्र भावसार पर फायरिंग कर दी, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है.
गिट्टी खदान संचालक ने की फायरिंग, पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई
खरगोन। जिले के गोगावां थाना अंतर्गत सुरपाला के समीप एक राहगीर पर गिट्टी खदान संचालक ने गोली चला दी. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है.
राहगीर धर्मेंद्र भावसार के मुताबिक वो रास्ते से निकल रहे थे, तभी गिट्टी संचालक राम माली ने उसे जाने से मना कर दिया. जहां भावसार ने कहा कि ये आम रास्ता है. वहीं राममाली अपशब्द बोलते हुए बाइक की चाबी निकाल कर प्लांट की ओर चला गया. थोड़ी देर बाद अज्जू भाई ने उन्हें फोन कर प्लांट पर बुलाया. जहां प्लांट से 12 मीटर की दूरी पर उसे राम और अज्जू मिले. जहां राम माली ने राहगीर धर्मेंद्र भावसार पर गोली चला दी. हालांकि अज्जू नामक व्यक्ति ने राम माली का हाथ मारा, जिससे गोली उन्हें नहीं लगी और उसकी जान बच गई.
इस मामले को लेकर एएसपी ने कहा कि खदान संचालक और धर्मेंद्र के बीच पुराना विवाद है, धर्मेंद्र के वहां से निकलने के दौरान रज्जु ने गोली चला दी. जिस पर गोगावां थाने में 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है.