खरगोन। जिले के भगवानपूरा इलाके के आदिवासी हॉस्टल में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि हॉस्टल में रखा सामान जलकर खाक हो गया.
खरगोन: शार्ट सर्किट से आदिमजाति बालक छात्रावास में लगी आग,राशन का सामान जलकर हुआ खाक - Khargone news
खरगोन के जिले में आदिवासी छात्रवास में अचनाक शार्ट सर्किट होने से आग लग गयी. आग लगने से राशन समेत 30 गद्दे जलकर खाक हो गये हालांकि किसी बच्चे के हताहत होने की कोई खबर नही है.
भगवानपुरा विकास खंड के आदिमजाति बालक छात्रवास में सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मंच गया. हालांकि आनन-फानन में ग्रामीणों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में स्टोर रुम में रखा सामान जल कर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि स्टोर रूम में करीब 30 गद्दे, मच्छरदानियां सहित राशन का समान जल कर खाक हो गया है. गनीमत रही ही कोई बच्चा आग की चपेट में नहीं आया.
बता दें की आदिवासी छात्रवास में करीब 60 बच्चें निवास करते है. वहीं हॉस्टल अधीक्षक के मुताबिक हॉस्टल में 30 गद्दें और राशन का सामान जल कर राख हो गया.