खरगोन।शहर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश दिया है, साथ ही मेडिकल टीम को रवाना किया है. ये आठ लोग दक्षिण अफ्रीका से आए थे और दिल्ली की जमात में शामिल होने के बाद घर पहुंचे थे. अब तक कुल 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से दो की मौत हो चुकी है.
एक ही परिवार के 8 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप
खरगोन के एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अब तक कुल 12 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है.
देर रात आई कोरोना रिपोर्ट को लेकर सीएमएचओ डॉक्टर रजनी डाबर ने कहा कि 28 मार्च को सहकार नगर निवासी नूर मोहम्मद की इलाज के दौरान मौत हुई थी. जिसके बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थी. उसके बाद सहकार नगर से 4 किलोमीटर एरिया को कंटेंटमेंट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया था. अब जांच में उनके परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी टीम मुस्तैदी के साथ सहकार नगर में जाकर लोगों को जरूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे. जिसके लिए टीम ने मैपिंग कर पूरी तैयारी कर ली है.