खरगोन।मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 28 राज्यों में कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है. इंदौर और उज्जैन के बाद शुक्रवार को खरगोन में कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं.
जिसके बाद खरगोन में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 60 हो गई है.जबकि 4 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि 4 मरीजों रिकवर भी हुए हैं. मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल,उज्जैन के बाद खरगोन चौथे नंबर पर है, जहां कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है.