खरगोन। शहर के एक युवक को ऐतिहासिक और प्राचीन मुद्राओं के कलेक्शन का अनोखा शौक है. इस शौक को रखने वाले युवक के कलेक्शन में आज कई देसी और विदेशी प्राचीन मुद्राओं के साथ भारत की शुरुआती मुद्रा कौड़ी भी शामिल है. इस अनोखे शौक को रखने वाले युवक का नाम है मिलन महाजन, जोकि खरगोन के सराफा बाजार में रहते हैं.
खरगोन के युवा को 10 साल से अनोखा शौक, 180 देशों की मुद्रा और एंटीक सामान का किया कलेक्शन - collected
खरगोन। शहर के एक युवक को ऐतिहासिक और प्राचीन मुद्राओं के कलेक्शन का अनोखा शौक है. इस शौक को रखने वाले युवक के कलेक्शन में आज कई देसी और विदेशी प्राचीन मुद्राओं के साथ भारत की शुरुआती मुद्रा कौड़ी भी शामिल है. इस अनोखे शौक को रखने वाले युवक का नाम है मिलन महाजन, जोकि खरगोन के सराफा बाजार में रहते हैं.
हमारे सहयोगी को मिलन महाजन बताया कि 10 साल पहले उन्होंने मुद्राओं का कलेक्शन शुरु किया था. उन्हें इस दौरान कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. जिसमें भाषाई समस्या ज्यादा थी, तो कई भाषाएं भी सीख ली. इसके अलावा परिजनों ने भी शुरुआत में कलेक्शन छोड़ने को कहा लेकिन बाद में सब मान गए.
मिलन ने बताया कि इसी शौक के चलते अब उन्हें इंदौर और पुणे में सम्मानित किया जा चुका है. हाल ही में राष्ट्रीय मुद्रा परिषद ने भी निमाड़ का संयोजक नियुक्त किया है. आज मिलन के पास भारतीय मुद्रा कौड़ी से लेकर आज के 200 रुपए के नोट के साथ 180 देशों की मुद्राएं, स्टाम्प पेपर और मुगल कालीन सील बारूद बॉक्स सहित कई एंटीक समान है. वहीं मिलन के इस काम में उनकी पत्नी शीतल भी उनका बखूबी साथ दे रही हैं.