खंडवा। कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस के 22 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद मरीजों की संख्या 208 हो गई है.
खंडवा कोरोना अपडेट: 22 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, संक्रमितों की संख्या पहुंची 208 - 22 new cases of Corona in Khandwa
खंडवा जिले में एक साथ 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके बाद जिले में मरीजों की कुल संख्या 208 हो गई है.
जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि आज 22 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं और 15 नेगेटिव रिपोर्ट आई हैं. इन सभी पॉजिटिव मरीजों के सैम्पल पूर्व में पॉजिटिव आए मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर लिए गए थे, जिनमें से 22 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कुछ पॉजिटिव मरीज वत्सला विहार, कुंडलेश्वर वार्ड, जावर जैसे नए क्षेत्रों से आए हैं जबकि शेष सभी पॉजिटिव पूर्व के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से ही हैं.
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 17 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 79 हो गई है. वहीं जिले में कुल 2584 सैम्पल लिए गए जिसमें से 2015 की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 302 की रिपोर्ट अभी नहीं आई है.