मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : May 26, 2019, 8:23 AM IST

ETV Bharat / state

मोमबत्ती जलाकर छात्रों को श्रद्धांजलि, कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा की मांग

गुजरात के सूरत में हुए हादसे में मृत छात्रों की आत्मा की शांति के लिए खंडवा में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई.

मोमबत्ती जलाकर छात्रों को श्रद्धांजलि

खंडवा। गुजरात के सूरत में शुक्रवार को एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में हुए भयानक हादसे से पूरा देश सहम गया हैं. पूरा देश एकजुट होकर इस हादसे में मृत छात्रों की आत्मा की शांति के लिए दुआएं कर रहा हैं. खंडवा में लोगों ने मोमबत्ती जलाकर मृत छात्रों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और सभी कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा के सभी उपाय रखने की मांग की.

मोमबत्ती जलाकर छात्रों को श्रद्धांजलि

शुक्रवार को गुजरात के सूरत में तक्षशिला कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर संचालित एक को कोचिंग क्लासे में शॉट सर्किट होने से आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आने से 20 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सूरत में हुए हादसे के बाद सभी माता पिता की चिंता बढ़ गई है. स्थानीय रहवासी संतोष शर्मा का कहना है कि खंडवा में भी ऐसे कई कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालित किए जा रहे. जिनमें सुरक्षा की कोई भी व्यवस्था नहीं हैं. मामूली आग बुझाने के लिए उपकरण भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में प्रशासन को ऐसे कोचिंग इंस्टीट्यूट पर कार्रवाई करना चाहिए और वहां हर हाल में सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्था उपलब्ध करानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details