खंडवा।त्योहार के मद्देनजर शहर में जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक प्लान लागू किया गया. बाजार में वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई, बावजूद इसके शहर के सबसे व्यस्ततम बॉम्बे बाजार, घंटाघर नगर निगम क्षेत्र जैसे बाजारों में घंटों जाम लगा रहा. यातायात पुलिस द्वारा शहर में त्योहारों को लेकर तैयार किया गया एक्शन प्लान पूरी तरह से फेल होता नजर आ रहा है. बाजारों में खरीदारी करने आ रहे लोगों का कहना है कि खंडवा में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. जो लोग खरीदी करने आ रहे हैं उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं. पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से लोग दुकानों तक अपने वाहनों को लेकर आ रहे हैं. जिससे जाम की स्थिति बन गई.
यातायात पुलिस की दलील
यातायात डीएसपी संतोष कोल का कहना है कि दीपावली के त्योहार को देखते हुए यातायात पुलिस ने पर्याप्त व्यवस्था की हैं. बॉम्बे बाजार, घंटाघर क्षेत्र में 2 व्हीलर को प्रतिबंधित किया गया है. बाजार आ रहे लोगों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था गांधी भवन परिसर और पुरानी अनाज मंडी में की गई हैं. उधर यातायात पुलिस के द्वारा की गई पार्किंग व्यवस्था से लोग संतुष्ट नहीं है. लोगों का कहना है कि जहां पार्किंग स्थल बनाए गए हैं वहां से आना बहुत मुश्किल हो रहा है. पार्किंग स्थल बहुत दूरी पर बनाए गए हैं.