मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आवारा कुत्तों के आंतक से ग्रामीण परेशान - MP NEWS

आवारा कुत्तों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं, गली में खेल रहे 5 वर्षीय बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर चार से पांच जगह काट लिया. जिसके बाद बच्चे को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

terror-of-stray-dogs-villagers-upset
आवारा कुत्तों का आंतक, ग्रामीण परेशान

By

Published : Mar 30, 2021, 8:32 AM IST

खरगोन। मुख्यालय से 25 किमी दूर भग्यापुर गांव में अवारा कुत्तों से ग्रामीण बेहद परेशान हैं, आये दिन कुत्ते बच्चों को निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला भग्यापुर के नवलपुरा का है. जहां एक पांच वर्षीय बालक पर खेलते समय कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, जिसे गम्भीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान घायल उस्मान के मुंह-हाथ और दूसरे जगह पर टांके लगाए गए हैं, घायल के पिता समीर ने बताया कि गांव में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं और बच्चों पर हमला करते हैं. पहले भी कुत्ते एक बच्ची को अपना शिकार बना चुके हैं.

आवारा कुत्तों का आंतक, ग्रामीण परेशान

राजगढ़: कुत्तों के आतंक से परेशान रहवासी, स्वास्थ्य और नगरीय प्रशासन की तैयारी नाकाफी

  • ग्राम पंचायत नहीं दे रहा ध्यान

ग्रामीण समीर ने बताया कि ग्राम पंचायत में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. ग्राम पंचायत के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. पंचायत को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details