मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Somvati Amavasya 2022: सोमवती अमावस्या पर ओंकारेश्वर में नर्मदा स्नान के लिए उमड़ी भीड़, 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान - नर्मदा स्नान के लिए उमड़ी भीड़

खंडवा में सोमवती अमावस्या पर तीर्थनगरी में नर्मदा स्नान और भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ी. सुबह से करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने नर्मदा में डुबकी लगाई. ओंकारेश्वर में सबसे अधिक भीड़ नर्मदा-कावेरी संगम पर रही.(Somvati Amavasya 2022)

Somvati Amavasya 2022
सोमवती अमावस्या 2022

By

Published : May 31, 2022, 12:09 AM IST

खंडवा।सोमवती अमावस्या पर तीर्थनगरी में नर्मदा स्नान और भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ी. सुबह से करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने नर्मदा में डुबकी लगाई. सबसे अधिक भीड़ नर्मदा-कावेरी संगम पर रही. शनिवार और रविवार को भी अवकाश के चलते भीड़ रही. सोमवार को ओंकारेश्वर ओर मोरटक्का के नर्मदा के विभिन्न घाटों पर सुबह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. (Somvati Amavasya 2022)

नर्मदा स्नान के लिए उमड़ी भीड़

पुलिस प्रशासन ने की पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त:दोपहर में 12 बजे बाद भीड़ बढ़ गई, इससे मंदिर में दर्शनों के लिए लोगों को कतार में इंतजार करना पड़ा. ओंकारेश्वर के कावेरी, गोमुख, ब्रह्मपुरी, अभय और संगम घाट पर नर्मदा नदी में डुबकी लगाने श्रद्धालु पहुंचे. इधर मोरटक्का के खेड़ी घाट भी श्रद्धालुओं से भरा रहा. नर्मदा स्नान और भगवान ओंकारेश्वर महादेव के दर्शन उपरांत कई श्रद्धालुओं ने ओंकार पर्वत की परिक्रमा भी लगाई. भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा भी पार्किंग व्यवस्था की गई. नगर परिषद द्वारा घाटकोपर गोताखोर और सुरक्षा भी तैनात की गई थी. (Narmada bath in Omkareshwar)

Somvati Amavasya 2022: सोमकुंड और शिप्रा तट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, शनि जयंती पर मंदिरों में पूजन-अभिषेक

गोताखोर मौके पर मौजूद: कावेरी संगम, नागर घाट, केवलराम घाट, श्री पंचायती महानिर्वाणी घाट, गोमुख घाट, ब्रह्मपुरी, कोटितीर्थ, चक्रतीर्थ घाट पर नर्मदा स्नान के लिए श्रद्धालु स्वजनों के साथ पहुंचे. भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा भी पार्किंग व्यवस्था की गई. नगर परिषद द्वारा घाटकोपर गोताखोर और सुरक्षा में तैनात की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details