खंडवा।अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे ने जिले के 6 कर्मचारियों को कोविड-19 संबंधी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सभी कर्मचारियों के विरुद्ध धारा-144 के उल्लंघन पर नोटिस, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा-56 के साथ परिवाद प्रस्तुत करने संबंधी कारण बताओ नोटिस, मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई की किए जाने संबंधी नोटिस और 'कार्य नहीं तो वेतन नहीं' के आधार पर वेतन काटने सहित कुल 4-4 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं.
जिन कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें वनरक्षक चंपालाल पटेल, अमलपूरा के माध्यमिक शाला के शिक्षक महेश भगोरे, बड़गांव के माध्यमिक शाला के शिक्षक दिनेश कुमार वामने, पटवारी नाजिया परवीन, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड 3 काशीराम गोयल और आईटीआई कॉलेज के सहायक ग्रेड 3 नितिन अवाया शामिल है.