मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राजीव धवन को मिलती थी पाकिस्तानी आतंकवादियों से फंडिंग : संत राम विलास वेदांती

By

Published : Dec 3, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:26 PM IST

खंडवा में संत राम विलास वेदांती एक दिन के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने अयोध्या केस के वकील राजीव धवन को हटाए जाने पर खुशी जाहिर की.

sant ram vilas devanti statement
संत राम विलास वेदांती का अयोध्या फैसले पर बयान

खंडवा।संत राम विलास वेदांती एक दिन के लिए खंडवा दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने वकील राजीव धवन को अयोध्या केस से हटाने पर खुशी जाहिर की. साथ ही कहा कि जो भी ट्रस्ट बने वो सरकारी ना हो.

'पाकिस्तान से फंडिंग लेता था राजीव धवन'

संत राम विलास वेदांती ने वकील राजीव धवन को अयोध्या केस से हटाने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राजीव धवन को तो पहले ही इस केस से हटा देना चाहिए था. क्योंकि उसको पाकिस्तानी आतंकवादियों से फंडिंग मिलती थी. इसी बल पर वो जमे हुए थे.

'पाकिस्तान से फंडिंग लेता था राजीव धवन'

'राम मंदिर के लिए सरकारी ट्रस्ट न बने'

राम मंदिर के बारे में कहते हुए संत वेदांती ने कहा कि मंदिर के लिए कोई सरकारी ट्रस्ट ना बने. और ना ही इस ट्रस्ट में कोई सरकारी व्यक्ति पद पर हो. इस ट्रस्ट का अध्यक्ष ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसकी वजह से आने वाले दिनों में महौल खराब ना हो.

'राम मंदिर के लिए सरकारी ट्रस्ट न बने'

बीजेपी में पहले सांसद रह चुके और राम मंदिर न्यास के सदस्य संत राम विलास वेदांती ने सुप्रीम कोर्ट के 40 दिन में आए फैसले की तारिफ की.

Last Updated : Dec 3, 2019, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details