खंडवा। इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर स्थित नर्मदा नदी के पुल पर 7 नवंबर यानी शनिवार को करीब सुबह 4 बजे राख से भरा टैंकर हादसे का शिकार हो गया, जहां टैंकर का अगला हिस्सा दुर्घटनाग्रस्त होकर पुल पर लटक गया, जिसे सुबह 10 बजे दो क्रेनों की मदद से करीब 2 घन्टे की भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
खंडवा में राख से भरा टैंकर पुल पर लटका, दो क्रेनों की मदद से निकाला गया बाहर
इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जिसमें ट्रक ने राख से भरे टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे टैंंकर का अगला हिस्सा अनियंत्रित होकर नर्मदा पुल पर लटक गया.
पढ़े:शिवपुरी: घाटी पर पलटा पानी का टैंकर, सड़क पर घंटों लगा रहा जाम
आरोपी ट्रक चालक फरार
चालक श्यामलाल ने बताया कि टैंकर मूंदी पॉवर प्लांट से राख भरकर रतलाम की ओर जा रहा था, तभी सुबह करीब 4 बजे नर्मदा पुल पर सामने से आ रहे ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी, जिसके बाद टैंकर का अगला हिस्सा अनियंत्रित होकर पुल पर लटक गया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां बाधित हो रहे यातायात को फिर से खुलवाया गया. फिलहाल आरोपी ट्रक चालक फरार चल रहा है.