मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलवामा आतंकी हमले का प्रदेश में विरोध, नंदकुमार चौहान बोले- एक सिर के बदले 100 सिर लाना चाहिए' - नंदकुमार चौहान

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है. खंडवा के बीजेपी सांसद नंदकुमार चौहान ने इसे पाकिस्तान की कायराना हरकत बताते हुए एक सिर के बदले 10 सिर नहीं, 1 सिर के बदले 100 सिर पाकिस्तान से लाने की बात कही है. वहीं नरसिंहपुर में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी के नेतृत्व में पाकिस्तान का विरोध करते हुए पुतला दहन किया गया.

khandwa

By

Published : Feb 15, 2019, 11:57 PM IST

खंडवा/नरसिंहपुर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है. खंडवा के बीजेपी सांसद नंदकुमार चौहान ने इसे पाकिस्तान की कायराना हरकत बताते हुए एक सिर के बदले 10 सिर नहीं, 1 सिर के बदले 100 सिर पाकिस्तान से लाने की बात कही है. वहीं नरसिंहपुर में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी के नेतृत्व में पाकिस्तान का विरोध करते हुए पुतला दहन किया गया.

गौरतलब है कि गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन ने सीआरपीएफ के काफिले पर IED से ब्लास्ट कर दिया, जिसमें भारत के 42 सैनिक शहीद हो गये थे. इस पर बीजेपी से खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि भारत के एक जवान के बदले पाकिस्तान के 100 जवानों के सिर लाना चाहिए, जब गीदड़ की मौत आती है तो वो इधर-उधर भागता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की स्थिति भी ऐसी ही है, उसकी मौत आई है इसलिए उसके आतंकी भारत में आकर हमले कर रहे हैं. वहीं नंदकुमार सिंह का कहना है कि मोदी सरकार आने वाले समय में पाकिस्तान की शह पर पल रहे आतंकवादियों को रणनीति बनाकर खत्म करेगी.

terror attack

वहीं नरसिंहपुर में भी राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी के नेतृत्व में पाकिस्तान का विरोध करते हुए पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर कैलाश सोनी ने कहा कि गुरुवार का दिन पूरे हिंदुस्तान के पर बहुत भारी था. जिस प्रकार का कायराना हमला करके हमारे 42 जवानों को शहीद किया है, उस पर पूरे हिंदुस्तान में आक्रोश है. वहीं कैलाश सोनी ने कहा कि हिंदुस्तान की सरजमीं को आतंकवादियों ने ललकारा है. हम शहीद परिवारों को यह कहना चाहते हैं कि आपकी शहादत बेकार नहीं जायेगी, आपके दुख के साथ सारा हिंदुस्तान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details