मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में कोरोना से एक और मौत, अब तक 22 ने गंवाई जान

जिले में कोरोना से पीड़ित एक बुजुर्ग की मौत इंदौर में इलाज के दौरान हो गई, जिसके बाद जिले में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है.

One elderly person suffering from corona died
जिले में कोरोना से पीड़ित एक बुजुर्ग की मौत

By

Published : Sep 1, 2020, 10:59 AM IST

खंडवा। जिले में जैसे जैसे संक्रमण बढ़ रहा है, वैसे वैसे मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है, खंडवा में कोरोना से एक और मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 22 हो गई है. घंटाघर के 62 वर्षीय बुजुर्ग की शनिवार को इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई, इस बात की जानकारी जिला प्रशासन ने मीडिया से छिपाई थी.

जिले में एक और कोरोना पीड़ित की मौत हो गई है, ये मौत शनिवार 30 अगस्त को इंदौर में हुई थी. खंडवा के घण्टाघर निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग को 26 अगस्त को बुखार और सांस लेने में समस्या होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से इंदौर रेफर कर दिया गया था. इंदौर में 30 अगस्त को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक मृतक डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित था, इस मामले में प्रशासन ने मौत का आंकड़ा देरी से सार्वजनिक किया.

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 935 है. हालांकि, इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 818 हो गई है. जिले में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 95 हैं, जिनमें से जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 82, होम आइसोलेट 10, इंदौर में दो और भोपाल में एक मरीज का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details