खंडवा। देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में देशभर के सभी मजदूर अपने-अपने घरों की ओर पैदल लौट रहे हैं. वहीं जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भी फंसे मजदूरों और नर्मदा परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की हालत खराब है. लॉकडाउन के चलते मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल से ओंकारेश्वर आए मजदूर पिछले काफी दिनों से यहां फंसे हैं.
इन लोगों के पास अपने घर वापस जाने के लिए पैसे नहीं हैं. ऐसे में ये मजदूर जिला कलेक्टर से घर वापसी की गुहार लगा रहे हैं. लॉकडाउन से पहले कुछ श्रद्धालु भी पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र से नर्मदा नदी की परिक्रमा करने आये थे, जो लॉकडाउन के बाद यहां फंस गए हैं. इनके पास खाने के पैसे नहीं हैं. उनके सामान की चोरी भी हो रही है.