खंडवा/भोपाल। जिले में इंदिरा सागर बांध (Indira Sagar Dam) के तट पर हनुवंतिया टापू (Hanuwantia Island) स्थित है. जल महोत्सव (mp water festival) पर यहां जल क्रीड़ाओं के आनंद लेने का मौका होता है. सीएम शिवराज सिंह 20 नवंबर को इसका उद्घाटन करेंगे. जल महोत्सव 20 जनवरी तक चलेगा. महोत्सव के दौरान पर्यटक वाटर, स्पोर्ट्स और एजवेंचर का भरपूर आनंद ले सकेंगे.
अविश्वसनिय पर्यटन स्थल है हनुवंतिया टापू
इंदिरा सागर बांध के तट का हनुवंतिया टापू वह स्थान है, जो अब एक अद्भुत और अविश्वसनिय पर्यटन स्थल बन चुका है. इस स्थान पर राज्य के पर्यटन विभाग ने एक रिसॉर्ट का निर्माण किया है, यहां जल महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य यात्रा, व्यापार, हितधारकों और संभावित निवेशकों को नए गंतव्य की संभावनाओं का अनुभव कराना और देश के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना है.
नेशनल टूरिज्म अवार्ड से हो चुका है सम्मानित
इंदिरा सागर डैम में समृद्ध जैव विविधता वाले हरे-भरे द्वीप जल मार्ग साधनों द्वारा आपस में सम्बद्ध हैं. जल महोत्सव को वर्ष-2017 में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा सबसे अनोखे और अद्वितीय नवीन पर्यटन उत्पाद वर्ष-2015-16 के लिए नेशनल टूरिज्म अवार्ड (National Tourism Award) से सम्मानित किया जा चुका है.
सीएम शिवराज करेंगे आयोजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) खंडवा के हनुवंतिया टापू में छठे जल महोत्सव का 20 नवंबर को शुभारंभ करेंगे. इस वर्ष जल महोत्सव दो माह 20 जनवरी 2022 तक चलेगा. जल महोत्सव में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए इंदौर से हनुवंतिया आने-जाने हेतु दो माह तक प्रतिदिन बस का संचालन भी किया जायेगा.