मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओंकारेश्वर में बंदरों को नहीं मिल रहा पानी, इधर-उधर भटकने को मजबूर - खंडवा न्यूज

तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप साफ दिखाई दे रहा और इसका सीधा असर यहां बड़ी संख्या में उछल कूद करने वाले बंदरों पर पड़ रहा है. भूख और प्यास के मारे यहां बंदर भोजन और पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते फिर रहे हैं.

Monkeys are not getting water in Omkareshwar
ओंकारेश्वर में बंदरों को नहीं मिल रहा पानी

By

Published : Apr 15, 2020, 10:04 PM IST

खंडवा। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में बंदरों की संख्या अच्छी-खासी है, यहां आने वाला हर तीर्थयात्री बंदरों से संपर्क में आता है और तीर्थ यात्रियों के द्वारा इन बंदरों को खाने के लिए दिया जाता हैं. इस दौरान देशभर में लॉक डाउन का दूसरा चरण चल रहा है जिसके चलते ना तो इस स्थान पर तीर्थयात्री आ रहे हैं और ना ही इन लोगों के भोजन पानी की व्यवस्था हो रही है. साथ ही भीषण गर्मी के प्रकोप से पेयजल की व्यवस्था भी गड़बड़ा रही है. जिसके चलते इन बंदरों को प्यास से तड़पते साफ देखा जा सकता है.

बता दें की ओंकारेश्वर में पेयजल के लिए उपलब्ध प्याऊ में भी पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से ऐसी स्थिति बन रही हैं. वहीं ओंकारेश्वर नगर पालिका के अधिकारियों के द्वारा यहां किसी तरह का इंतजाम नहीं किया जा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details