मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मानसिक विक्षिप्त युवक ने 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर पर हमला कर किया हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा - driver

मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति 108 एम्बुलेंस में घुस गया और गाड़ी ड्राईवर पर भी हमला कर दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को काबू किया है और थाने ले गई.

मानसिक विक्षिप्त युवक ने किया हंगामा

By

Published : Sep 8, 2019, 2:12 AM IST

खंडवा। अस्पताल में 108 एम्बुलेंस में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति घुस गया और निकालने पर जमकर उत्पात मचाया. इतना ही नहीं उसने गाड़ी ड्राईवर पर भी हमला कर दिया. आखिर स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस आई और उत्पात मचा रहे विक्षिप्त युवक को एंबुलेंस से बाहर निकाल कर अपने साथ ले गई.

मानसिक विक्षिप्त युवक ने किया हंगामा


दरअसल गुड़ीखेड़ा गांव से 108 एंबुलेंस एक मरीज को लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी. इतने में विक्षिप्त गाड़ी में घुस गया और खूब उत्पात मचाया. लोगों ने उसे गाड़ी से बाहर निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन असफल रहे. मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे एंबुलेंस से बाहर निकाला. इसके बाद उसे पुलिस लाईन ले जाया गया, जहां पुलिस ने विक्षिप्त को पानी पिलाया और सामान्य पूछताछ के बाद छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details