खंडवा।इन दिनों पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण काल से जूझ रहा है. इस दुर्लभ महामारी को दूर करने के लिए लगातार संत- महात्मा भी आगे आ रहे हैं. नर्मदा कॉलोनी के निवासी महेश मालवीय ने विश्व कल्याण के लिए वीडियो कॉल के माध्यम से महामृत्युंजय जप करवाया. लॉकडाउन होने के कारण ये धार्मिक अनुष्ठान पंडित प्रबल दीक्षित ने ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से मानव कल्याणार्थ संपन्न करवाया.
वीडियो कॉलिंग के जरिए किया महामृत्युंजय जप, भगवान से की कोरोना संकट खत्म करने की कामना - Lockdown
पूरा विश्व कोरोना महामारी के चपेट में है, जो लगातार बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन में विश्व कल्याण के लिए खंडवा जिले के नर्मदा कॉलोनी निवासी महेश मालवीय ने वीडियो कॉल के माध्यम से महामृत्युंजय जप करवाया.
वीडियो कॉल के माध्यम से किया जा रहा महामृत्युंजय जप
शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि, भगवान का जप सब बाधाओं को हर लेता है. इस अनुष्ठान के चलते पंडित प्रबल दीक्षित ने यजमान महेश मालवीय को ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरीए विश्व कल्याण के लिए संकल्प दिया और अलग-अलग ब्राह्मणों के द्वारा ये अनुष्ठान अपने-अपने घर किया जा रहा है. साथ ही संकट मोचन हनुमान जी महाराज का प्रतिदिन हनुमान चालीसा के माध्यम से यज्ञ और अनुष्ठान किया जा रहा है.
Last Updated : May 1, 2020, 2:00 PM IST