खंडवा।कपास और तुअर की फसल के बीच की जा रही गांजे की खेती का पर्दाफाश करने में जावर पुलिस को सफलता मिली है. शासन द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पुलिस ने कपास और तुअर की फसल के बीच से गांजे के 209 पौधे जब्त किए, इसका वजन 1 क्विंटल 83 किलो 450 ग्राम है. वहीं, मौके से सूखा गांजा भी जब्त किया गया है जिसकी मात्रा 4 किलो 800 ग्राम बताई गई है. (Khandwa Ganja Seized)
तीन फीट तक बढ़ गए थे पौधे:जावर थाना क्षेत्र केचिचली बड़खालिया फालिया गांव में अवैध रूप से आरोपी कालू द्वारा गांजे की खेती की जा रही थी. उसने अपने खेत में कपास और तुअर की फसल के बीच गांजे की भी फसल लगा रखी थी. गांजे पौधे करीब तीन फीट तक बढ़ गए थे. किसान गांजे के पौधों को उखाड़कर ले जाता, इससे पहले जावर थाना प्रभारी शिवराम जाट को गांजे की खेती किए जाने की सूचना मिल गई. उन्होंने पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को इसकी जानकारी दी. और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीआई जाट ने अपनी टीम के साथ मिलकर कालू के खेत पर दबिश दी.