मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवाः पत्नी समेत जिला जज पाए गए कोरोना पॉजिटिव, 15 जज हुए होम क्वारंटाइन

खंडवा जिला न्यायालय के न्यायाधीश और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने आगामी आदेश तक कोर्ट बंद करने का निर्देश दिए हैं.

khandwa District and Sessions Court
जिला एवं सत्र न्यायालय

By

Published : Jun 8, 2020, 10:23 PM IST

खंडवा। कोरोना महामारी के प्रकोप का दंश हर क्षेत्र झेल रहा है. संक्रमण ने जिला न्यायालय को भी अपनी चपेट में ले लिया है. जिला न्यायालय के न्यायाधीश और उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को सील कर दिया गया है, साथ ही एहतियातन यहां का सेशन कोर्ट बुरहानपुर जिला कोर्ट में शिफ्ट कर दिया हैं. वहीं लोअर कोर्ट हरसूद न्यायालय में रहेगा.

डिस्ट्रिक्ट जज और उनकी पत्ती कोरोना पॉजिटिव
जिला न्यायालय को जबलपुर हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार के आदेश के बाद मंगलवार से कोर्ट पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. संक्रमित पाए गए जिला न्यायाधीश और उनकी पत्नी का इलाज भोपाल के एम्स में चल रहा है. जिल न्यायाधीश और उनकी पत्नी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद 15 न्यायाधीशों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इनको आगामी 14 दिन तक घर पर ही रहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details