मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khandwa Crime News: 61 वर्षीय दुकानदार ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - 61 वर्षीय दुकानदार ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

खंडवा जिले के धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां खिलौने की दुकान के 61 वर्षीय मालिक ने एक 13 वर्षीय नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाने के बाद उसके साथ दरिंदगी की. पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट के निर्देश पर उसे जेल भेज दिया.

khandwa crime news rape
61 वर्षीय दुकानदार ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

By

Published : Feb 20, 2023, 7:22 PM IST

61 वर्षीय दुकानदार ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

खंडवा।इंसानों के भेष में समाज में घूम रहे कुछ शैतान धार्मिक नगरी में भी दरिंदगी करने से नहीं घबरा रहे हैं. तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. खिलौने की चाह में दुकान पहुंची 13 वर्षीय आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ 61 वर्षीय दुकान संचालक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं उस शैतान ने बालिका का अश्लील वीडियो भी बनाया. घटना 14 फरवरी की बताई जा रही है.

Bhopal Crime News: किराएदार ने मकान मालकिन के साथ किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर ऐंठ रहा था पैसे, पुलिस ने शुरू की जांच

दुष्कर्मी ने चॉकलेट के लिए बालिका को दिए थे पैसेः मिली जानकारी के अनुसार ओंकारेश्वर में आरोपी शरद पुत्र लक्ष्मीनारायण कसेरा उम्र 61 साल की खिलौने की दुकान है. विगत 14 फरवरी को उसकी दुकान पर एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा खिलौना लेने पहुंचीं थी. बताया गया की उक्त बालिका कक्षा 8 की छात्रा थी. पुलिस के अनुसार नाबालिग का कहना है कि उसे शरद ने पहले चॉकलेट लेने के लिए रुपये दिए थे. इसके बाद वह उसे जबरदस्ती घर के अंदर ले गया. वहां कमरे में ले जाकर उसने जबरन बालिका के कपड़े उतार दिए और मोबाइल से पहले अश्लील वीडियो बनाया. इसके बाद डरा-धमकाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.

Bhopal Crime News Rape शादी का वादा कर किया यौन शोषण, महिला ने दर्ज कराया दुष्कर्म का केस

नाबालिग ने माता-पिता को दी घटना की जानकारीः उस शैतान के चंगुल से छूटने के बाद नाबालिग ने अपने साथ हुई उक्त घिनौनी घटना के बारे में रविवार को अपने माता-पिता को जानकारी दी. इसके बाद परिजन बालिका को लेकर मांधाता थाने पहुंचें. पुलिस ने आरोपी शरद के खिलाफ धारा 363, 343, 376,376(3), 506 भादवि, 3/4,15 पॉस्को एक्ट, 3(2)(v) एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज किया है. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट पेश किया गया. वहां से अदालत के निर्देशानुसार उसे जेल भेज दिया. हालांकि उक्त घटना के बाद पुलिस ने महाशिवरात्रि के मद्देनजर वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.उसने मेला क्षेत्र में कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details