मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के खंडवा शहर अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कहा- 'देश में बड़ी हार से कार्यकर्ता हताश हैं' - लोकसभा चुनाव

कांग्रेस के खंडवा शहर अध्यक्ष अर्ष पाठक ने अपने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि खंडवा में कांग्रेस की हार की वे व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हैं.

अर्ष पाठक की फेसबुक पोस्ट

By

Published : May 25, 2019, 8:44 AM IST

खंडवा। देशभर में कांग्रेस की करारी हार से पार्टी नेताओं में हाहाकार मच गया है. इसके साथ ही पार्टी में इस्तीफे का दौर भी शुरू हो गया है. खंडवा में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव को बीजेपी के नंदकुमार सिंह चौहान ने 2 लाख 73 हजार 343 मतों से करारी शिकस्त दी है. जिसके बाद शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अर्ष पाठक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

अर्ष पाठक की फेसबुक पोस्ट


अर्ष पाठक ने अपने इस्तीफे की सूचना फेसबुक पर दी. खंडवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के बुरी तरह हारने पर उन्होंने कहा कि पूरे देश और खंडवा में कांग्रेस के प्रदर्शन से वे निराश हैं और अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानते हुए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. हालांकि कैमरे के सामने उन्होंने कुछ बोलने से मना कर दिया है. हालांकि कैमरे के पीछे उन्होंने स्वीकार किया कि कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तरह से हताश हैं. उन्होंने कहा कि किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है.


अर्ष पाठक ने कहा कि हम देशभर में मोदी के अंडर करंट को भांप नहीं पाए. कांग्रेस अपने नकारात्मक प्रचार के कारण हारी है. उन्होंने कहा कि 'चौकीदार चोर है' जैसे मुहावरों से कांग्रेस अध्यक्ष को बचना चाहिए था. इससे देश भर में कांग्रेस पार्टी को लेकर नकारात्मक संदेश गया है. गौरतलब है कि 26 मई को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस की समीक्षा बैठक है. जिसमें प्रदेश में पार्टी की बड़ी हार की समीक्षा की जाएगी. इसमें लोकसभा वार जिम्मेदार मंत्रियों पर भी गाज गिर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details