मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदहाली के आंसू रो रहा है इंडोर स्टेडियम, दो सालों से लगा है ताला - Badminton of Indoor Stadium

खेल प्रतिभाओं के निखारने के उद्देश्य से बनाया गया उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में इंडोर स्टेडियम अब अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है. आलम ये है कि यहां की खिड़कियों के कांच असामाजिक तत्वों की वजह से और देखरेख नहीं होने से टूट चुके हैं. टॉयलेट खराब हो चुकी हैं.

इंडोर स्टेडियम की बदहाली

By

Published : Jun 2, 2019, 8:20 AM IST

खंडवा। डेढ़ करोड से ज्यादा की लागत से बना इंडोर स्टेडियम प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी की शिकार हो रहा है. विभाग और स्कूल प्रशासन की आपसी रस्साकसी और लापरवाही के चलते 2 साल से बीत जाने के बावजूद भी इसे खेल प्रतिभागियों के लिए खोला नही गया.

इंडोर स्टेडियम की बदहाली

खेल प्रतिभाओं के निखारने के उद्देश्य से बनाया गया उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में इंडोर स्टेडियम अब अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है. आलम ये है कि यहां की खिड़कियों के कांच असामाजिक तत्वों की वजह से और देखरेख नहीं होने से टूट चुके हैं. टॉयलेट खराब हो चुकी हैं.

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इंडोर स्टेडियम उत्कृष्ट विद्यालय प्रशासन के अंतर्गत आता हैं. जब उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आर के सेन से बात की तो उन्होंने कहा कि औपचारिक तौर पर हैंडओवर नहीं हुआ है इसलिए उनके द्वारा स्टेडियम का रखराव नहीं हुआ है.

इंडोर स्टेडियम की बदहाली

खंडवा की खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से इंडोर स्टेडिय बनाया गया था. इसके माध्यम से जिले की खेल प्रतिभागी संभाग और राज्य स्तर की स्पर्द्धाओं की तैयारियां के लिए बेहतर संसाधन मुहैया कराया जाना था. यहां टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, कुश्ती, सहित इंडोर गेम्स खेले जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details