खंडवा। जिले में तीन महीनों से बिना रॉयलटी के रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है, इनमें से अधिकांश डंपरों पर परिवहन विभाग का रजिस्ट्रेशन नम्बर भी नहीं है, इस तरह से अवैध रूप से चल रहे रेत करोबार का रेत व्यवसायियों द्वारा विरोध किया जा रहा है. व्यवसायियों ने अवैध कारोबार करने वालों पर करवाई की मांग की है.
- अवैध रेत के परिवहन पर कार्रवाई की मांग
सोमवार को शहर के रेत व्यवसायी खनिज विभाग के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए अवैध रूप से डंपरों में रेत लेकर आने वालों पर कार्रवाई की मांग की, रेत व्यवसायी पंकज श्रीमाली ने बताया कि पिछले 3 महीने से अवैध रेत का कारोबार चल रहा है, होशंगाबाद और हरदा की ओर से डंपरों में भरकर अवैध रूप से रेत लाई जा रही है, कुछ डंपर मात्र 10 घन मीटर की रॉयलटी पर 30 धनमीटर रेत ला रहे हैं, जिसे शासन को रोजाना लाखों रूपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.