मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में धड़ल्ले से रेत का अवैध परिवहन, व्यापारियों ने किया विरोध

खंडवा में बिना रॉयलटी के रेत का अवैध परिवहन जारी है, इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसे लेकर रेत व्यापारियों ने खनिज विभाग के ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की.

Illegal transport of sand from Khandwa district
खंडवा में धड़ल्ले से रेत का अवैध परिवहन

By

Published : Jan 4, 2021, 4:11 PM IST

खंडवा। जिले में तीन महीनों से बिना रॉयलटी के रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है, इनमें से अधिकांश डंपरों पर परिवहन विभाग का रजिस्ट्रेशन नम्बर भी नहीं है, इस तरह से अवैध रूप से चल रहे रेत करोबार का रेत व्यवसायियों द्वारा विरोध किया जा रहा है. व्यवसायियों ने अवैध कारोबार करने वालों पर करवाई की मांग की है.

  • अवैध रेत के परिवहन पर कार्रवाई की मांग

सोमवार को शहर के रेत व्यवसायी खनिज विभाग के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए अवैध रूप से डंपरों में रेत लेकर आने वालों पर कार्रवाई की मांग की, रेत व्यवसायी पंकज श्रीमाली ने बताया कि पिछले 3 महीने से अवैध रेत का कारोबार चल रहा है, होशंगाबाद और हरदा की ओर से डंपरों में भरकर अवैध रूप से रेत लाई जा रही है, कुछ डंपर मात्र 10 घन मीटर की रॉयलटी पर 30 धनमीटर रेत ला रहे हैं, जिसे शासन को रोजाना लाखों रूपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.

डंपरों की लोडिंग क्षमता मात्र 16 टन की है, इसमें वह 50 टन रेत भरकर ला रहे हैं, जिससे हादसों का अंदेशा रहता है, व्यवसायियों ने डंपरों पर कार्रवाई करने की मांग की है, साथ ही खनिज अधिकारी राजकुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा.

  • 100 से अधिक डंपर पहुंच रहे शहर

रोजाना शहर में 100 से अधिक डंपर रेत लेकर शहर पहुंच रहे हैं, शहर के अलावा मुंदी और पंधाना क्षेत्र में इन्हें खपाया जा रहा है, सिविल लाइन क्षेत्र में हरसूद रोड पर सेंट्रल स्कूल के सामने इन्हें खड़ा देखा जा सकता है, इसके बावजूद भी डंपरों की चेकिंग नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details