खंडवा। पति ने पत्नी पर चरित्र शंका के चलते उसकी हत्या कर दी. मामला खंडवा के आदिवासी ब्लॉक खालवा के मौजवाड़ी गांव का है. यहां एक पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध संबंधों के शक में पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - character doubt
पति ने पत्नी पर चरित्र शंका के चलते उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी पति को कर लिया.
खंडवा
आदिवासी ब्लॉक खालवा से 7 किलोमीटर दूर मौजवाड़ी में आरोपी घासीराम ने अपनी ही पत्नी मंगराई बाई को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही खालवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई शव को पीएम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी मंगराई बाई पर शक करता था. जब आरोपी ने घटना को अंजाम दिया उस समय वह नशे में धुत था. बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और नशे का आदी हैं.