मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेशभर में अलग अलग तरीके से मनाई गई गुरु पुर्णिमा, देखिए कहां कैसे मनाई गई गुरू पूर्णिमा

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न स्थलों पर आयोजन किये गए. जहां भक्तों ने अपने गुरु की भक्ति में लीन होकर गुरु की आराधना की. कहीं रैली निकाली गई तो कहीं वृक्षारोपण कर गुरुपुर्णिमा मनाई गई.

सांई रैली

By

Published : Jul 16, 2019, 11:45 PM IST

खंडवा/विदिशा/जबलपुर। गुरु पूर्णिमा के मौके पर प्रदेशभर में कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां विभिन्न स्थलों पर भक्तों की भीड़ लगी रही, इस मौके पर प्रदेशभर में भक्तों ने अपने गुरुओं की भक्ति कर उन्हें याद किया.

दादाजी धूनीवाले के यहां लगा भक्तों की तांता

जहां खंड़वा के दादाजी धूनीवाले के यहां भी भक्तों का तांता लगा रहा. देश विदेश में रह रहे लाखों भक्तों ने प्रसिद्ध संत दादाजी धूनीवाले को अपना गुरु मानकर गुरुपूर्णिमा के दिन यहां पहुंचे और दादाजी की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया.यह सिलसिला दो से तीन दिनों तक चलता रहेगा. दादाजी यानी केशवानंद महाराज ने खंडवा में ही आकर अपना देह त्यागा था. उसके बाद से हर साल गुरुपूर्णिमा के दिन पूरे शहर के साथ-साथ जिले में सैकड़ों भंडारे होते हैं.

मनाई गई गुरुपुर्णिमा

विदिशा में भक्तों ने की सांई भक्ति

गुरु पूर्णिमा के मौके पर विदिशा में अलग-अलग स्थानों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सांई भक्तों ने सांई की पालकी निकाली तो कलेक्टर ने साल,श्रीफल देकर गुरुओं का सम्मान किया, शहर के मुख्य मार्गों से धूमधाम से सांई भगवान की पालकी निकाली. कलेक्ट्रेट परिसर में शिक्षकों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया.

वृक्षारोपण कर मनाई गुरु पुर्णिमा

जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति को सीनियर छात्रों ने वृक्षारोपण कर गुरु पूर्णिमा का उपहार दिया और उनका का सम्मान भी किया. छात्रों ने कुलपति कपिल देव मिश्रा, कुलसचिव कमलेश मिश्रा के साथ 100 से ज्यादा पीपल के पेड़ लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details