खंडवा/विदिशा/जबलपुर। गुरु पूर्णिमा के मौके पर प्रदेशभर में कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां विभिन्न स्थलों पर भक्तों की भीड़ लगी रही, इस मौके पर प्रदेशभर में भक्तों ने अपने गुरुओं की भक्ति कर उन्हें याद किया.
दादाजी धूनीवाले के यहां लगा भक्तों की तांता
जहां खंड़वा के दादाजी धूनीवाले के यहां भी भक्तों का तांता लगा रहा. देश विदेश में रह रहे लाखों भक्तों ने प्रसिद्ध संत दादाजी धूनीवाले को अपना गुरु मानकर गुरुपूर्णिमा के दिन यहां पहुंचे और दादाजी की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया.यह सिलसिला दो से तीन दिनों तक चलता रहेगा. दादाजी यानी केशवानंद महाराज ने खंडवा में ही आकर अपना देह त्यागा था. उसके बाद से हर साल गुरुपूर्णिमा के दिन पूरे शहर के साथ-साथ जिले में सैकड़ों भंडारे होते हैं.