खंडवा। जिले के सिंगाजी वन परिक्षेत्र के दक्षिण आशापुर सर्किल में शुक्रवार को आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पंहुचे और उन्होंने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- कई पेड़ों को नुकसान
सिंगाजी वन परिक्षेत्र में लगी आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रहे थी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, इस आग से जंगल के कई पेड़ को नुकसान हुआ है. छोटे प्रजाति के कई पेड़ तो जलकर राख हो गए हैं. यह वन परिक्षेत्र जिले में खालवा विकासखंड के सघन और अच्छे जंगलों में शामिल है और जंगल का दायरा मीलों तक फैला हुआ है.