खंडवा।पंधाना के जनपद पंचायत प्रांगण से ब्लॉक के CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के VLE ( विलेज लेवल इंटरप्रेनियरशिप ) द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जन जागरूकता बाइक रैली निकली गई. बाइक रैली में पंधाना ब्लॉक के समस्त वीएलई शामिल हुए. बाइक रैली पंधाना नगर में भ्रमण करने के बाद तहसील प्रांगण में समाप्त की गई. जिला प्रबंधक ने बताया कि इस योजना की सुविधा प्राप्त करने के लिए किसानों को अपने निकटतम ग्राम पंचायत के सीएससी सेंटर से संपर्क करना होगा. कॉमन सर्विस सेंटर से फसल बीमा किसान करवा सकते हैं.
कॉमन सर्विस सेंटर से फसल बीमा करवा सकते हैं किसान - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
ग्रामीण अंचल में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सुविधा अब किसानों को ग्राम स्तर पर ही प्राप्त होगी.
जिला प्रबंधक ने बताया कि सीएससी द्वारा किसानों के लिए किसान ई-स्टोर एवं किसान प्वाइंट की सुविधा भी सीएससी केंद्रों में दी गई है. इसमें कृषि उपकरणों, खाद, बीज एवं कीटनाशक से संबंधित जानकारी एवं किफायती दाम में खरीद की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. प्रधानमंत्री फसल बीमा में किसान चने और गेहूं का बीमा करवा सकता है. जिसमें किसानों को 1 एकड़ गेहूं के लिए 251 रुपये और 1 एकड़ चने के लिए 180 रुपये की प्रीमियम भुगतान करना पड़ेगा. यह सुविधा जिन लोगों ने बैंक से क्रॉप (KCC) लोन नहीं लिया है. उन किसानों के लिए उपलब्ध रहेगी.