मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के खोले गए गेट, छोड़ा जा रहा हजारों क्यूमेक्स पानी

खंडवा में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले गए हैं. इस साल अब तक जिले में 30 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है.

gates of dam open
बांध के खोले गए गेट

By

Published : Aug 30, 2020, 12:55 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 4:51 PM IST

खंडवा। होशंगाबाद के तवा और जबलपुर के बरगी बांध से बड़ी मात्रा में छोड़े जा रहे पानी की वजह से खंडवा जिले के इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर सागर बांध में इस समय जलस्तर अपने चरम पर है. जिले के इन दोनों बांधों से हजारों क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे ओंकारेश्वर और उससे आसपास के क्षेत्रों में नर्मदा का रौद्र रूप देखा जा रहा है. हालात यह हैं कि इंदौर-खंडवा मुख्य मार्ग पर बने पुल के पांच फिट ऊपर से पानी बह रहा है. जिससे इंदौर-खंडवा मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका है. इसके अलावा नर्मदा के निचले क्षेत्रों में पानी भरने से उन क्षेत्रों को खाली कराया जा रहा है.

बांध के खोले गए गेट
मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश का असर जिले में देखने को मिल रहा है. इसके चलते इंदिरा सागर बांध के 12 गेट को 10.50 मीटर तक खोल दिया गया है, जबकि 8 गेट 2 मीटर तक खोले गए हैं. इनमें से लगभग 32220 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं ओंकारेश्वर सागर बांध के सभी 23 गेट खोले जा चुके हैं. जिनसे लगभग 35000 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-शाजापुर जिले में भारी बारिश, निचली बस्तियों में भरा पानी

बता दें, जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यम से तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक जिले में इस सीजन में अब तक 30 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी हैं.

Last Updated : Aug 30, 2020, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details