खंडवा। होशंगाबाद के तवा और जबलपुर के बरगी बांध से बड़ी मात्रा में छोड़े जा रहे पानी की वजह से खंडवा जिले के इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर सागर बांध में इस समय जलस्तर अपने चरम पर है. जिले के इन दोनों बांधों से हजारों क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे ओंकारेश्वर और उससे आसपास के क्षेत्रों में नर्मदा का रौद्र रूप देखा जा रहा है. हालात यह हैं कि इंदौर-खंडवा मुख्य मार्ग पर बने पुल के पांच फिट ऊपर से पानी बह रहा है. जिससे इंदौर-खंडवा मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका है. इसके अलावा नर्मदा के निचले क्षेत्रों में पानी भरने से उन क्षेत्रों को खाली कराया जा रहा है.
इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के खोले गए गेट, छोड़ा जा रहा हजारों क्यूमेक्स पानी
खंडवा में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले गए हैं. इस साल अब तक जिले में 30 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है.
बांध के खोले गए गेट
ये भी पढ़ें-शाजापुर जिले में भारी बारिश, निचली बस्तियों में भरा पानी
बता दें, जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यम से तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक जिले में इस सीजन में अब तक 30 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी हैं.
Last Updated : Aug 30, 2020, 4:51 PM IST