मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उफान पर अग्नि नदी, खंडवा-होशंगाबाद स्टेट हाईवे पर यातायात ठप, निचले इलाकों में भरा पानी

By

Published : Jul 29, 2019, 3:20 PM IST

रुक-रुककर हो रही बारिश से अग्नि नदी पूरी तरह से लबालब है. जिससे उसका पानी होशंगाबाद स्टेट हाईवे की सड़क के ऊपर से बह रहा है, जिसके कारण यातायात प्रभावित है.

खंडवा-होशंगाबाद स्टेट हाईवे पर यातायात ठप

खंडवा। जिले में रविवार रात से रुक-रुककर हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं भारी बारिश के चलते जिले की अग्नि नदी उफान पर है. खंडवा-होशंगाबाद स्टेट हाईवे की सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है. स्टेट हाईवे के ऊपर से पानी बहने के कारण यातायात प्रभावित हो गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

खंडवा-होशंगाबाद स्टेट हाईवे पर यातायात ठप

बता दें कि जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 203 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. अभी बारिश होने का सिलसिला लगातार जारी है. इसका सबसे ज्यादा असर जिले के खालवा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. यहां खालवा ब्लॉक के आशापुर स्थित अग्नि नदी पूरी तरह से लबालब है. वहीं निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों का जीना दूभर हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details