मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संघ कार्यकर्ता के हत्यारों को फांसी देने की मांग, ग्रामीण महिलाओं ने प्रशासन से लगाई गुहार

खंडवा में आरएसएस कार्यकर्ता राजेश फूलमाली की हत्या से आक्रोशित हापला दीपला गांव की महिलाओं ने आज प्रशासन से हत्यारों को फांसी देने और परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है.

Demand for hanging of killers of Sangh worker in Khandwa
खंडवा में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या

By

Published : Jun 10, 2020, 6:24 PM IST

खंडवा। मई में खंडवा के हापला दीपला गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता राजेश फूलमाली की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इसके विरोध में आज परिवार समेत गांव की सैकड़ों महिलाएं खंडवा पहुंची. वही प्रशासन द्वारा महिलाओं को कलेक्ट्रेट से पहले ही रोक लिया गया.

खंडवा में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या को लेकर परिजनों के लिए मदद की मांग करती महिलाएं

महिलाओं ने प्रशासन से हत्या में शामिल आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग की. इसके साथ ही पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते मुख्यमंत्री सहायता कोष से 35 लाख की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग भी की है.

ग्रामीणों ने पुलिस से कहा कि गांव में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा महिलाओं को परेशान किया जाता है. पूर्व में भी मृतक युवक को असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान किया गया था. उस समय पुलिस उचित कार्रवाई करती तो ये घटनाएं नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details