खंडवा। पंधाना नगर के बस स्टैंड पर 13 मार्च शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के नेतृत्व में देश में डीजल-पेट्रोल एवं रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए तीन कृषि बिलों के विरोध स्वरूप एवं नगर परिषद द्वारा पूर्व में किए गए भ्रष्टाचार, मनमानी एवं भेदभाव को लेकर भी आंदोलन किया गया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, तब 600 रुपये में गैस सिलेंडर मिलता था और पेट्रोल 55 रुपये लीटर में मिलता था और तब भाजपा द्वारा विरोध किया जाता था.