मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Feb 17, 2020, 11:44 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 10:10 AM IST

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं में अंतर्कलह, अपनी ही पार्टी के नेता पर दर्ज करवाई FIR

खंडवा में कांग्रेस नेता सुनील यादव ने कांग्रेस शहर और ग्रामीण अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, तो कांग्रेस शहर अध्यक्ष इंदल सिंह पंवार और ग्रामीण अध्यक्ष ओंकार सिंह पटेल ने सुनील यादव के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है.

Congress leaders lodged an FIR against their leader
अपने की नेता पर कांग्रेस नेताओं ने दर्ज कराई एफआईआर

खंडवा। कांग्रेस नेता सुनील यादव ने कांग्रेस शहर अध्यक्ष और ग्रामीण अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था. सुनील यादव ने 3 हजार महीने और 2-2 लाख रुपए में दुकाने देने का आरोप लगाया था. वहीं आज कांग्रेस शहर अध्यक्ष इंदल सिंह पंवार और ग्रामीण अध्यक्ष ओंकार सिंह पटेल ने सुनील यादव के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसके साथ ही नगर निगम ने सुनील यादव की गांधी भवन परिसर में स्थित दुकान को भी गिरा दिया है.

अपने की नेता पर कांग्रेस नेताओं ने दर्ज कराई एफआईआर

शहर कांग्रेस अध्यक्ष इंदर सिंह पंवार ने कहा कि, 'गांधी भवन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए हम सभी तरह की अतिक्रमण को हटा रहे हैं. इस बीच सुनील यादव ने कार्रवाई में बाधा उत्पन्न की और हमारे नेताओं पर अनर्गल आरोप लगाया हैं. इसलिए हमने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं'.

थाना प्रभारी बनवारी मंडलोई ने कहा कि, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष और ग्रामीण अध्यक्ष ने सुनील यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. सुनील यादव पर पहले से अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इस पूरी कार्रवाई के बाद नगर निगम के अमले ने गांधी भवन स्थित कांग्रेस नेता सुनील यादव की सांची की दुकान को तोड़ दिया. इसके साथ ही गांधी भवन में मौजूद अन्य दुकान, जो कि अतिक्रमण के दायरे में आती है, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके अलावा अन्य दुकानों पर अतिक्रमण के खिलाफ मामूली कार्रवाई की गई.

Last Updated : Feb 18, 2020, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details