मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा: अधिकारियों के ग्रुप में मोदी की तारीफ वाला फोटो हुआ वायरल, सीएमएचओ ने बताया फेक

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रतनलाल खंडेलवाल द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के वाट्सएप ग्रुप पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ करने वाला एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस मामले में सीएमएचओ ने कहा है कि ये एक फेक फोटो है उन्होंने ऐसा कोई फोटो पोस्ट नहीं किया है.

सीएमएचओ डॉ रतनलाल खंडेलवाल

By

Published : Mar 13, 2019, 4:49 AM IST

खंडवा। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रतनलाल खंडेलवाल की पीएम मोदी की तारीफ करने वाली एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है, कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने वाला यह पोस्ट प्रशासनिक अधिकारियों के वाट्सएप ग्रुप में डाला गया था जो कि जमकर वायरल हो रहा है.

सीएमएचओ की इस पोस्ट के बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हलचल बढ़ गई है. हालांकि इस फोटो में यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि यह कब डाली गई थी, लेकिन सीएमएचओ इस फोटो को फेक बता रहे हैं, उनका साफ तौर पर कहना है कि यदि ऐसा कुछ हुआ है तो उनके वाट्सएप ग्रुप के दो महीने तक की जानकारी देखी जा सकती है.

दरअसल खंडवा के बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के वाट्सएप ग्रुप में सीएमएचओ ने प्रधानमंत्री मोदी के कांग्रेस का विरोध करने वाली फोटो डाली, जिसके बाद जिला जनसंपर्क अधिकारी बृजेन्द्र शर्मा ने यह कहा कि 'सर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और हम राज्य सरकार के अधिकारी हैं' इसके बाद यह फोटो खूब वायरल हो रही है.

सीएमएचओ डॉ रतनलाल खंडेलवाल


सीएमएचओ डॉ रतनलाल खंडेलवाल ने अपनी सफाई में कहा कि यह टोटल फेक है उनका कहना है कि वे दो महीने तक की ग्रुप की जानकारी दिखा सकता है, यदि उनकी गैरहाजरी में किसी ऐसा किया है तो इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वे एक शासकीय पद पर हैं और निष्पक्ष होकर काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details