मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने लगाई सौगातों की झड़ी, विकास कार्यों की दी गारंटी

मांधाता विधानसभा के पुनासा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सौगातों की झड़ी लगा दी, जहां उन्होंने पूर्व विधायक नारायण पटेल की मांगों को एक के बाद एक पूरा करते हुए जनता को विकास कार्यों की गारंटी दी है. पढ़े पूरी खबर...

Chief Minister Shivraj
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Sep 24, 2020, 4:14 PM IST

खंडवा। जिले के मांधाता विधानसभा के पुनासा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने सौगातों की झड़ी लगा दी. मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक नारायण पटेल को विकास के मामले में काफी वजनदार बना दिया है. उन्होंने समूचे विधानसभा क्षेत्र में नारायण पटेल द्वारा की गई मांगों को एक के बाद एक पूरा करते हुए बीजेपी प्रवेश पर जोरदार अभिनंदन किया.

मुख्यमंत्री शिवराज ने पुनासा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नारायण पटेल को आप आर्शीवाद दो, अभी तो ये विकास का ट्रेलर दिखाया है, फिल्म पूरी बाकी है. मुख्यमंत्री ने मांधाता की जनता को सीधे संकेत दिया, कि नारायण पटेल को विधायक बनाओगे तो तीन साल में मांधाता क्षेत्र को कभी निराश नहीं करूंगा, इसे प्रधानमंत्री मोदी के सपने के अनुरूप आत्मनिर्भर बना दूंगा.

मांधाता विधानसभा में सांसद नंदु भैया और विधायक नारायण पटेल द्वारा मुख्यमंत्री के सामने रखी गई मांगों को एक के बाद एक पूरा करके समूचे विधानसभा क्षेत्र को सौगातों से नवाजा है.

सीएम शिवराज सिंह ने कई सौगातों से क्षेत्र की जनता को विकास की गारंटी दी

  • मूंदी और किल्लौद को तहसील का दर्जा दिया जायेगा.
  • पुनासा को नगर परिषद का दर्जा मिलेगा.
  • सिंगाजी समाधि स्थल को धार्मिक पर्यटन स्थल का दर्जा देने का आदेश वे साथ में लाए और सांसद नन्दु भैया और पूर्व विधायक नारायण पटेल को उन्होंने मंच पर सौंपा.
  • सिंगाजी समाधि स्थल तक पहुंच मार्ग बनाने का ऐलान किया. सिंगाजी समाधि स्थल पर अधोसंरचना विकास के लिए 1 करोड़ 55 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की.
  • 190 करोड़ माइक्रो उद्वहन परियोजना का पुन: सर्वे एवं परीक्षण कराने और उसके अनुमोदन का उन्होंने आश्वासन दिया.
  • बोराडीमाल के समीप के सात ग्रामों को उद्वहन योजना के तहत पानी उपलब्ध कराने की घोषणा की.
  • ओंकारेश्वर में मद परिवर्तन कराकर रहवासियों को भूखण्ड के पट्टे देने का ऐलान किया.
  • वन ग्राम नर्मदा नगर में रहने वाले लोगों को पट्टा दिलाने के लिए केन्द्र से बात करके उनके पक्ष में निर्णय कराने का भरोसा दिलाया.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल बीमा योजना में जो कमियां है, अगले साल तक कमियों को दूर कराकर नए रूप में लागू किया जाएगा. मौजूदा सीजन में खराब हुई खरीफ फसल का ईमानदारी से सर्वे कराकर राहत राशि की पर्याप्त व्यवस्था करेंगे.
  • किसानों को सम्मान निधि 6 हजार की जगह 10 हजार रुपए मिलेगी. जिसमें राज्य सरकार 4 हजार रुपए अपनी तरफ से देगी.
  • प्रदेश में कोई गरीब, भूखा नहीं रहेगा. 37 लाख गरीबों को हमने पात्रता पर्ची दी है. इसके बाद भी कलेक्टरों को निर्देश दिए गए है कि अगर कोई गरीब पात्रता पर्ची से वंचित है तो उसकी जांच कराकर पात्रता पर्ची दी जाए.
  • 1 रुपए गेहूं, 2 रुपए प्रति किलो चावल और नमक गरीबों को उपलब्ध कराया जाएगा.

महिलाओं की आय दस हजार करने का लक्ष्य

प्रदेश में आजीविका मिशन के तहत काम करने वाली बहनें अब स्कूली यूनिफार्म बनाएंगी, स्व सहायता समूहों को सुदृढ़ करने के लिए 1400 करोड़ रुपए प्रति साल की व्यवस्था की है, इसका ब्याज हम भरेंगे. समूहों के माध्यम से जो भी उत्पादन होगा, उसकी ब्रांडिंग व मार्केटिंग का जिम्मा सरकार उठाएगी. सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य समूह में कार्यरत बहनों की आमदनी को प्रतिमाह दस हजार तक ले जाना है. पोषण आहार का वितरण भी समूहों के माध्यम से होगा. बड़े ठेकेदार अब पोषण आहार का काम नहीं करेंगे.

जारी रहेगी सम्बल योजना

सीएम शिवराज ने कहा कि सम्बल योजना बीजेपी की सरकार ने शुरू की थी, जिसे कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था. सम्बल योजना गरीबों की ताकत और सहारा है. यह योजना प्रदेश में जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि गरीब बच्चे इंजीनियरिंग, मेडिकल लाइन में आगे बढ़े, इसके लिए फीस माामा भरेंगे. गरीब की दुर्घटना में और सामान्य मृत्यु पर क्रमश: चार लाख और दो लाख रुपए मिलेंगे. सम्बल योजना के तहत गरीबों को अन्त्येष्टि की राशि दी जाएगी. कमलनाथ सरकार ने यह गरीब उत्थान की योजनाएं बंद कर दी थी.

ये भी पढ़ें-सीएम का एलान, स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा 20 हजार का लोन, गांव में भी खोले जाएंगे हॉकर्स कॉर्नर

शासकीय भर्तियां शुरू

पुलिस, राजस्व, शिक्षा विभाग में नौजवानों की भर्ती शुरू की जा रही है. फैक्ट्रियों में 70 प्रतिशत भर्ती स्थानीय लोगों की होगी.

कमलनाथ पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने गरीबों की योजनाओ को बन्द करने का आरोप पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर लगाया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने प्रदेश को दयनीय स्थिति में पहुंचा दिया था. विकास में उनकी रूचि नहीं थी, वे किसानों और गरीबों के बीच नहीं जाते थे. इस कारण उन्हे गरीबों, किसानों, मजदूरों की समस्याओं से अनभिज्ञ थे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कमजोर वर्ग की कई योजनाओं को बन्द कर गरीबों का बढ़ा नुकसान कर दिया था.

प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि सीएम शिवराज के नेतृत्व में पूरी तरह मर चुकी फसल का बीमा कराकर किसानों के हित में सोचा गया. उन्होंने मौजूदा सीजन में खराब हुई फसल की नुकसानी को स्वीकार कर राहत दिलाने का भरोसा दिलाया. इससे पहले सांसद नन्दू भैया और भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल ने मांधाता क्षेत्र की समस्याओं और मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराकर, उन्हें पूरा करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने सांसद नंदू भैया और पूर्व विधायक नारायण पटेल के आग्रह को भरपूर तवज्जो देकर सौगातों की झड़ी लगा दी. जिसका कार्यक्रम में उपस्थित जनता ने करतल ध्वनि से स्वागत किया.

ये रही खास बात

  • मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने पूर्व विधायक लोकेन्द्र सिंह तोमर को याद किया और कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी मुस्तैदी से लगे रहते थे. मैंने उनके हर बात को पूरा किया.
  • समारोह में भाजपा नेता नरेन्द्र सिंह तोमर नहीं पहुंचे.
  • पूर्व विधायक लोकेन्द्र सिंह तोमर के बेटे विजय बहादुर सिंह तोमर मंच पर सीएम से मिले, तो मुख्यमंत्री ने उनके पीठ पर हाथ फेरा और विजय बहादुर सिंह के प्रति संवेदनशीलता दिखाई.
  • मुख्यमंत्री ने मांधाता सहित प्रदेश के विकास को ठप करने के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि विकास के हर मुद्दे पर चलो चलो कहकर जनप्रतिनिधियों को नजर अंदाज करते थे.
  • नारायण पटेल ने भी कहा कि उनकी पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक नहीं सुनी, वो क्षेत्र के विकास की मांग पूरी नहीं होने से उपेक्षित और मायूस थे. इस कारण वे बीजेपी में शामिल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details