खंडवा। कंजर मोहल्ले में एक युवक की लाश संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. आशंका है कि युवक की मौत ज्यादा शराब पीने की वजह से हुई है.
कंजर मोहल्ले में मिला युवक का शव, ज्यादा शराब पीने से मौत होने की आशंका - कंजर मोहल्ला
खंडवा में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. माना जा रहा है कि उसकी मौत ज्यादा शराब पीने की वजह से हुई है.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
बताया जा रहा है कि कंजर मोहल्ले में अवैध शराब बिक्री का कारोबार चलता है. यहां कई बार पुलिस दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त करती है, लेकिन फिर भी चोरी-छिपे लोग शराब बनाते और बेचते हैं. संजय नगर निवासी 21 साल का रवि गोयल हर दिन यहां शराब पीने आता था.
मृतक की बहन ने बताया कि वो सुबह घर से निकला था, जिसके बाद पुलिस ने उसकी मौत की खबर दी थी. सब इंस्पेक्टर अमित कोरी ने कहा कि मौत की वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी.