मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने किया कांग्रेस पर वार, केंद्र से मिले 1 हजार करोड़ में भ्रष्टाचार करने का लगाया आरोप - latest bjp news

प्रदेश में अतिवृष्टि के मुद्दे को लेकर पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं अब इस मुद्दे पर बीजेपी ने जवाबी हमला किया है.

bjp-accuses-congress-for-corruption
भाजपा ने किया कांग्रेस पर जवाबी हमला

By

Published : Dec 3, 2019, 10:16 AM IST

खंडवा। बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के एक साल के कामकाज को लेकर तीखा हमला किया है. बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर केंद्र से मुआवजे के रूप में दिए गए एक हजार करोड़ में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है.

प्रदेश में अतिवृष्टि के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कड़ा विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं अब इस मुद्दे पर बीजेपी ने जवाबी हमला किया है. बीजेपी ने कर्जमाफी, अतिवृष्टि मुआवजा और किसानों के बिजली बिल जैसे मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा.

भाजपा ने किया कांग्रेस पर जवाबी हमला
भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि के बाद केंद्र सरकार ने एक हजार करोड़ की आर्थिक सहायता दी थी, लेकिन कमलनाथ सरकार ने उन रुपयों को किसानों पर खर्च करने के बजाय मंत्रियों के बंगलों और गाड़ियों पर उड़ा दिए. बता दें कि एक दिन पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर वार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था और मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद भाजपा ने जवाबी हमला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details