मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्री आइसोलेशन वार्ड में 2 कोरोना संदिग्धों की मौत, 2 नए मामले आए सामने

खंडवा में कोरोना संक्रमण के चलते जिला अस्पताल के प्री आइसोलेशन (सारी वार्ड) में भर्ती 2 कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर 1 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गया. वहीं जिले में आज 2 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए.

2 suspects died in whole ward, 2 new cases surfaced in khandwa
सारी वार्ड में 2 संदिग्ध की मौत, 2 नए मामले आए सामने

By

Published : May 18, 2020, 12:37 AM IST

खंडवा।जिलेमें कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज दो लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब खंडवा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 98 हो चुका है. इस तरह अब खंडवा में कोरोना शतक लगाने के करीब है.

दूसरी ओर जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 हो चुकी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीजों को प्री आइसोलेशन (सारी वार्ड) में भर्ती करने की व्यवस्था की गई है.

लेकिन इस वार्ड में अब तक 22 मरीजों की मौत हो चुकी है. आज के दिन सारी वार्ड में 2 संदिग्धों की मौत होने से हड़कंप मच गया. दोनों मृतक सिंधी कॉलोनी के निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं सारी वार्ड में हुई अब तक की मौतों में से 4 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

सारी वार्ड में लगातार हो रही इन मौतों के बाद प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं मरीजों द्वारा सारी वार्ड में संसाधनों की कमी की शिकायतें की जा रही हैं.

मरीजों के मुताबिक उन्हें जिला अस्पताल में ईलाज के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. जिसके चलते अब तक इतनी मौतें हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details